On these page we are providing you 20 best and important MCQs on teaching aptitude, which will be very beneficial  for your NTA UGC NET CTET EXAM. 

1. छात्रों में मौखिक अभिव्यक्ति को विकसित करने का तरीका है ?
(A) परिचर्चाओं का आयोजन
(B) भाषण प्रतियोगिता का आयोजन
(C) अन्त्याक्षरी का आयोजन
(D) ये सभी

Show Answer

1. छात्रों में मौखिक अभिव्यक्ति को विकसित करने का तरीका है ?
(A) परिचर्चाओं का आयोजन
(B) भाषण प्रतियोगिता का आयोजन
(C) अन्त्याक्षरी का आयोजन
(D) ये सभी
Answer: D

2. पाठ्यक्रम निर्माण में किस बात को मुख्य रूप से ध्यान में रखना चाहिए ?
(A) शिक्षा के उद्देश्यों को
(B) छात्रों की आवश्यकताओं, रुचियों एवं योग्यताओं को
(C) शिक्षण अनुसंधानों को
(D) A और B दोनों

Show Answer

2. पाठ्यक्रम निर्माण में किस बात को मुख्य रूप से ध्यान में रखना चाहिए ?
(A) शिक्षा के उद्देश्यों को
(B) छात्रों की आवश्यकताओं, रुचियों एवं योग्यताओं को
(C) शिक्षण अनुसंधानों को
(D) A और B दोनों
Answer: D

3. शिक्षकों को राष्ट्रीय भावना विकास हेतु क्या कदम उठाना चाहिए ?
(A) राष्ट्रीय भाषा का अधिकाधिक प्रयोग करना चाहिए
(B) विद्यालय में ऐसे कार्यक्रम का आयोजन करना चाहिए जिससे छात्रों में राष्ट्रीय भावना जागे
(C) राष्ट्रीयता के विरोधी तत्त्वों का दमन करना चाहिए
(D) पूरे राष्ट्र के लिए एक ही जैसे विषय वस्तु की वकालत करनी चाहिए

Show Answer

3. शिक्षकों को राष्ट्रीय भावना विकास हेतु क्या कदम उठाना चाहिए ?
(A) राष्ट्रीय भाषा का अधिकाधिक प्रयोग करना चाहिए
(B) विद्यालय में ऐसे कार्यक्रम का आयोजन करना चाहिए जिससे छात्रों में राष्ट्रीय भावना जागे
(C) राष्ट्रीयता के विरोधी तत्त्वों का दमन करना चाहिए
(D) पूरे राष्ट्र के लिए एक ही जैसे विषय वस्तु की वकालत करनी चाहिए

Answer: B

4. अपने छात्रों को समझने के लिए शिक्षक को किस बात का ज्ञान होना चाहिए ?
(A) बाल मनोविज्ञान
(B) बालक कैसे सीखता है
(C) बालकों की अभिरुचियां और प्रवित्तियां
(D) ये सभी

Show Answer

4. अपने छात्रों को समझने के लिए शिक्षक को किस बात का ज्ञान होना चाहिए ?
(A) बाल मनोविज्ञान
(B) बालक कैसे सीखता है
(C) बालकों की अभिरुचियां और प्रवित्तियां
(D) ये सभी
Answer: D

5. निम्नलिखित शिक्षण-विधियों में से कौन-सी विधि वास्तविक अनुभवों को प्रदान करने के दृष्टिकोण से उत्तम है ?
(A) भ्रमण विधि
(B) प्रॉजेक्ट विधि
(C) भाषण विधि
(D) पाठ्य पुस्तक विधि

Show Answer

5. निम्नलिखित शिक्षण-विधियों में से कौन-सी विधि वास्तविक अनुभवों को प्रदान करने के दृष्टिकोण से उत्तम है ?
(A) भ्रमण विधि
(B) प्रॉजेक्ट विधि
(C) भाषण विधि
(D) पाठ्य पुस्तक विधि
Answer: A

6. बच्चों की शिक्षा में यह अधिक आवश्यक है कि ?
(A) बच्चों को गलत काम करने पर दंडित किया जाये
(B) बच्चों में सही आदतें डाली जायें
(C) बच्चों को पर्याप्त स्नेह दिया जाये
(D) बच्चों का सर्वांगीण विकास हो

Show Answer

6. बच्चों की शिक्षा में यह अधिक आवश्यक है कि ?
(A) बच्चों को गलत काम करने पर दंडित किया जाये
(B) बच्चों में सही आदतें डाली जायें
(C) बच्चों को पर्याप्त स्नेह दिया जाये
(D) बच्चों का सर्वांगीण विकास हो
Answer: D

7. अध्यापक का वास्तविक कार्य क्या है ?
(A) छात्रों को पढ़ने में लगाना
(B) छत्रों को पढ़ने के लिए प्रेरित करना
(C) छात्रों की प्रतिभा का सर्वोन्मुखी विकास करना
(D) छात्रों की परीक्षा पास करने योग्य बनाना

Show Answer

7. अध्यापक का वास्तविक कार्य क्या है ?
(A) छात्रों को पढ़ने में लगाना
(B) छत्रों को पढ़ने के लिए प्रेरित करना
(C) छात्रों की प्रतिभा का सर्वोन्मुखी विकास करना
(D) छात्रों की परीक्षा पास करने योग्य बनाना
Answer: C

8. एक शिक्षक को ज्ञान के आलावा अपने विद्यार्थियों को और क्या सिखाना चाहिए ?
(A) लक्ष्य प्राप्ति के लिए अथक प्रयास
(B) विपरीत परिस्थितियों में भी संयम व संतुलन न खोना
(C) समय का सदुपयोग
(D) ये सभी

Show Answer

8. एक शिक्षक को ज्ञान के आलावा अपने विद्यार्थियों को और क्या सिखाना चाहिए ?
(A) लक्ष्य प्राप्ति के लिए अथक प्रयास
(B) विपरीत परिस्थितियों में भी संयम व संतुलन न खोना
(C) समय का सदुपयोग
(D) ये सभी
Answer: D

9. शिक्षण की परियोजना पद्धति ?
(A) पाठ्य पुस्तक केंद्रित है
(B) शिक्षक केंद्रित है
(C) प्रोजेक्ट केंद्रित है
(D) बालक केंद्रित है

Show Answer

9. शिक्षण की परियोजना पद्धति ?
(A) पाठ्य पुस्तक केंद्रित है
(B) शिक्षक केंद्रित है
(C) प्रोजेक्ट केंद्रित है
(D) बालक केंद्रित है
Answer: D

10. आपके अध्यापन करते समय यदि कोई छात्र आपकी त्रुटियों की ओर संकेत करती है तो आप ?
(A) छात्रा को कक्षा के बाद मिलने के लिए कहेंगी
(B) छात्रा को चुप रहने के लिए कहेंगी
(C) स्वीकार कर लेंगी
(D) दूसरे दिन अच्छी तैयारी करके जायेंगी

Show Answer

10. आपके अध्यापन करते समय यदि कोई छात्र आपकी त्रुटियों की ओर संकेत करती है तो आप ?
(A) छात्रा को कक्षा के बाद मिलने के लिए कहेंगी
(B) छात्रा को चुप रहने के लिए कहेंगी
(C) स्वीकार कर लेंगी
(D) दूसरे दिन अच्छी तैयारी करके जायेंगी
Answer: C

11. शिक्षण अभियोग्यता का अर्थ है ?
(A) शिक्षक बनने की इच्छा
(B) शिक्षण कार्य में लगन
(C) शिक्षक का कार्य करने हेतु अपेक्षित सभी योग्यताएं
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

11. शिक्षण अभियोग्यता का अर्थ है ?
(A) शिक्षक बनने की इच्छा
(B) शिक्षण कार्य में लगन
(C) शिक्षक का कार्य करने हेतु अपेक्षित सभी योग्यताएं
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer: C

12. राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्या उद्देश्य हैं ?
(A) सम्पूर्ण शिक्षातंत्र को नया रूप देना
(B) शिक्षा को रोजगार से सम्बन्ध करना
(C) शिक्षा द्वारा समान अवसर देना
(D) शिक्षा को डिग्री से विच्छेदित करना

Show Answer

12. राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्या उद्देश्य हैं ?
(A) सम्पूर्ण शिक्षातंत्र को नया रूप देना
(B) शिक्षा को रोजगार से सम्बन्ध करना
(C) शिक्षा द्वारा समान अवसर देना
(D) शिक्षा को डिग्री से विच्छेदित करना
Answer: A

13. छात्रों के चरित्र-निर्माण में सबसे अधिक महत्वपूर्ण भूमिका किसकी होती है ?
(A) अध्यापक के उपदेशों की
(B) स्वयं अध्यापक के आदर्श चरित्र की
(C) महापुरुषों की जीवन गाथा पढ़ाने की
(D) धार्मिक शिक्षा की

Show Answer

13. छात्रों के चरित्र-निर्माण में सबसे अधिक महत्वपूर्ण भूमिका किसकी होती है ?
(A) अध्यापक के उपदेशों की
(B) स्वयं अध्यापक के आदर्श चरित्र की
(C) महापुरुषों की जीवन गाथा पढ़ाने की
(D) धार्मिक शिक्षा की
Answer: B

14. शिक्षण क्या है ?
(A) एक कौशल
(B) एक कला
(C) एक क्रिया मात्र
(D) एक तपस्या

Show Answer

14. शिक्षण क्या है ?
(A) एक कौशल
(B) एक कला
(C) एक क्रिया मात्र
(D) एक तपस्या
Answer: A

15. बुनियादी शिक्षा का आधार मनोवैज्ञानिक है क्योंकि ?
(A) इसमें पाठ्य-विषयों की अपेक्षा छात्र को प्रधानता दी जाती है
(B) इसमें शिक्षा का आधार आर्थिक है
(C) इसमें ज्ञानेन्द्रियों की शिक्षा दी जाती है
(D) इसमें हस्तशिल्प को प्रधानता दी जाती है

Show Answer

15. बुनियादी शिक्षा का आधार मनोवैज्ञानिक है क्योंकि ?
(A) इसमें पाठ्य-विषयों की अपेक्षा छात्र को प्रधानता दी जाती है
(B) इसमें शिक्षा का आधार आर्थिक है
(C) इसमें ज्ञानेन्द्रियों की शिक्षा दी जाती है
(D) इसमें हस्तशिल्प को प्रधानता दी जाती है
Answer: A

16. एक अध्यापक के रूप में आप प्राथमिकता देंगे ?
(A) विज्ञान विषयों को
(B) वैज्ञानिक दृष्टिकोण एवं विचार को
(C) उच्च विचारों को
(D) आस्था को

Show Answer

16. एक अध्यापक के रूप में आप प्राथमिकता देंगे ?
(A) विज्ञान विषयों को
(B) वैज्ञानिक दृष्टिकोण एवं विचार को
(C) उच्च विचारों को
(D) आस्था को
Answer: B

17. बच्चों में स्व-अनुशासन की भावना किस प्रकार पैदा की जा सकती है ?
(A) उन्हें कठोर अनुशासन में रखकर
(B) उन्हें जिम्मेदारी सौंपकर
(C) अनुशासनहीनता पर उन्हें दण्ड देकर
(D) उन्हें अनुशासन में रखने के लाभ बताकर

Show Answer

17. बच्चों में स्व-अनुशासन की भावना किस प्रकार पैदा की जा सकती है ?
(A) उन्हें कठोर अनुशासन में रखकर
(B) उन्हें जिम्मेदारी सौंपकर
(C) अनुशासनहीनता पर उन्हें दण्ड देकर
(D) उन्हें अनुशासन में रखने के लाभ बताकर
Answer: B

18. शिक्षा के माध्यम से कल्याण होता है ?
(A) समाज के सभी वर्गों का
(B) आदर्श परिवार का
(C) मनुष्य के व्यक्तित्व का
(D) छात्र व छात्राओं का

Show Answer

18. शिक्षा के माध्यम से कल्याण होता है ?
(A) समाज के सभी वर्गों का
(B) आदर्श परिवार का
(C) मनुष्य के व्यक्तित्व का
(D) छात्र व छात्राओं का
Answer: A

19. अभिप्रेरण एक ?
(A) भौतिक अवस्था है
(B) सहज अवस्था है
(C) नैसर्गिक अवस्था है
(D) मनोवैज्ञानिक अवस्था है

Show Answer

19. अभिप्रेरण एक ?
(A) भौतिक अवस्था है
(B) सहज अवस्था है
(C) नैसर्गिक अवस्था है
(D) मनोवैज्ञानिक अवस्था है
Answer: D

20. शिक्षा के क्षेत्र में सर्वाधिक महत्वपूर्ण तत्व ‘अभिरुचि’ है, यह विचार किसका था ?
(A) रूसो
(B) मरिया मान्टेसरी
(C) मैकडूगल
(D) टी. पी. नन

Show Answer

20. शिक्षा के क्षेत्र में सर्वाधिक महत्वपूर्ण तत्व ‘अभिरुचि’ है, यह विचार किसका था ?
(A) रूसो
(B) मरिया मान्टेसरी
(C) मैकडूगल
(D) टी. पी. नन
Answer: D

21. किंडरगार्टेन स्कूल सबसे पहले किस देश में खोले गए थे ?
(A) इंग्लैण्ड
(B) इटली
(C) जर्मनी
(D) फ्रांस

Show Answer

21. किंडरगार्टेन स्कूल सबसे पहले किस देश में खोले गए थे ?
(A) इंग्लैण्ड
(B) इटली
(C) जर्मनी
(D) फ्रांस
Answer: C

22. शिक्षण अभिवृत्ति एवं शिक्षण अभिरुचि प्रश्नोत्तरी
अच्छा अध्यापक वह है जो ?
(A) मेधावी व परिश्रमी हो
(B) अपने विद्यार्थियों से सच्ची लगन रखता हो
(C) सदा जीवन व्यतीत करता हो
(D) अपने विषय में प्रवीण हो

Show Answer

22. शिक्षण अभिवृत्ति एवं शिक्षण अभिरुचि प्रश्नोत्तरी
अच्छा अध्यापक वह है जो ?
(A) मेधावी व परिश्रमी हो
(B) अपने विद्यार्थियों से सच्ची लगन रखता हो
(C) सदा जीवन व्यतीत करता हो
(D) अपने विषय में प्रवीण हो
Answer: B